November 10, 2024

पर्यटन की आपार सम्भावनाये है नागताल झील में, राज्य स्तर पर होगा विकास कार्य- कुलदीप रावत

Nagtal Lake has immense tourism potential, development work will be done at the state level – Kuldeep Rawat

नागताल झील मेले में बतौर मुख्य अतिथि पंहुचे सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप सिंह रावत ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति की पहचान होते हैं। मेलों के आयोजन से आपसी सौहार्द कायम रहता है। उन्होंने कहा कि फाटा क्षेत्र में स्थित नागताल झील में पर्यटन की अपार सम्भावना हैं जिसे लेकर राज्य स्तर पर कार्य किया जाएगा। जिला पंचायत सदस्य बबिता सजवाण ने कहा कि फाटा में स्थित नागताल झील में पर्यटन की अपार सम्भावनाएं हैं जिसको लेकर लगातार कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नागताल महोत्सव को भविष्य में और भी व्यापक रूप से मनाया जाएगा। कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न गांव से पहुंची कृष्ण झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रही। झांकियों में दीपक कीर्तन मंडली खड़िया की महिलाओं द्वारा प्रस्तुत की गई झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। जबकि नौज्युला क्षेत्र त्रियुगीनारायण, शेरसी, बड़ासू, तरसाली, रैल, फाटा, मैखण्डा, खड़िया, धानी, खाट, धार गांव, रविग्राम, जामू समस्त गांव की महिलाओं द्वारा सुंदर भजन कीर्तन प्रस्तुति कर बढ़चढ़ कर सहभागिता दी गई। एकल प्रतियोगिता में बालिका अनुष्का रमोला एवं माही के द्वारा सुंदर भजन प्रस्तुति दी गई। नागताल मेला समिति अध्यक्ष उमेन्द्र रमोला ने सभी क्षेत्र वासियों का मेले में पहुंचने के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में समस्त क्षेत्र की महिलाओं द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई। उन्होंने बताया कि समस्त क्षेत्र वासियों के सहयोग से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भविष्य में मेले को अधिक भव्य बनाया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!