January 14, 2025

मिथिलेश सती ने 94.6 अंक प्राप्त कर उत्तराखंड मेरिट सूची में हासिल किया 25 वां स्थान

 

Mithilesh Sati secured 25th position in Uttarakhand merit list by scoring 94.6 marks.

 

उत्तराखंड में हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में विकासखंड पोखरी में टैगोर चिल्ड्रेन एकेडमी हाईस्कूल विनायक के छात्र मिथिलेश सती ने 94.6 अंक प्राप्त कर उत्तराखंड मेरिट सूची में 25वें स्थान प्राप्त किया।
टैगोर चिल्ड्रेन एकेडमी हाईस्कूल के प्रबन्धक अजय जोशी ने कहा विद्यालय ने हर साल की भांति इस बार भी स्कूल ने मेरिट सूची में नाम दर्ज किया है उन्होंने कहा इस साल मिथिलेश सती ने 94.4 अंक प्राप्त कर प्रदेश में 25वें स्थान प्राप्त किया है विद्यालय परिवार सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
वहीं मिथलेश सती ने इस सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ गुरूजनों को दिया ओर कहा माता पिता और गुरू जनों के सहयोग से यह सफलता मिली है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!