February 10, 2025

पीएम श्री अटल उत्कृष्ट जीआईसी रडुवा चांदनीखाल में खेल दिवस पर कई खेल प्रतियोगिताओ हुआ आयोजन

   

Many sports competitions were organized on Sports Day in PM Shri Atal Utkrisht GIC Raduwa Chandnikhal.

पोखरी: राष्टीय खेल दिवस के अवसर पर पीएम,श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज रडुवा चांदनीखाल विकास खंड पोखरी में खेल कूद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनमोहन परमार कहा कि छात्र छात्राओं में खेल विद्याथियों को आपसी भाईचारा व एकता से रहना सीखाती है। इस दौरान खेल प्रतियोगिता में मुर्गा झपट और कब्बड़ी खेल रखा गया। जिसमें जूनियर वर्ग,सीनियर वर्ग,के छात्र छात्राओं ने भाग लिया ।
दोनों खेलो में जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग से बालक वर्ग बालिका वर्ग ने प्रतिभाग किया
कब्बडी में सीनियर वर्ग से कक्षा 12 के छात्रों ने फाइनल जीता और कब्बड़ी बालिका वर्ग में आंचल, पूर्वांशी की टीम ने फाइनल जीता।
मुर्गा झपट में सीनियर वर्ग से प्रियांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य मनमोहन परमार ने छात्र छात्राओं को खेल भावना का उद्देश्य बताया।
इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक कमलेश कुमार,राकेश लाल,दुर्गा प्रसाद कुमेड़ी, सत्य प्रकाश किमोठी,संदीप कुमार,योगेंद्र राणा,दीपक सिंह,धमेंद्र राणा, कुलदीप नेगी, नीमा शाह, मनीषा नेगी, योगिता बर्तवाल, सोहन सिंह प्रवक्ता गणित, व्यायाम शिक्षक कमलेश कुमार और सहायक अध्यापक हिंदी राकेश में खेला गया सहायक अध्यापक हिंदी राकेश ने जीत दर्ज की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!