कोविड संक्रमण के चलते मां चण्डिका दिवरा यात्रा का देहरादून भ्रणम स्थगित


कोविड संक्रमण के चलते मां चण्डिका दिवरा यात्रा का देहरादून भ्रणम स्थगित
गौचर/नगरासूःकोविड संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मॉ चण्डिका की दिवरा यात्रा देहरादून भ्रमण स्थगित किया गया है। दिवरा यात्रा समिति के अध्यक्ष धीर सिंह बिष्ट ने बताया कि, राज्य सरकार द्वार जारी कोविड गाईडलाइन के मध्य नजर दिवरा यात्रा का देहरादून भ्रमण फिलहाल स्थगित किया गया है। अब मांॅ चण्डिका की दिवरा यात्रा नगरासू के बाद अन्य क्षेत्रीय गांवों में भ्रमण करेगी।
गौरतलब है कि मॉ चण्डिका दिवरा यात्रा को 9 जनवरी से देहरादून भ्रमण पर जाना था। हरिद्वार में माध स्नान के बाद फिर से देहरादून भ्रमण कर ऋषिकेश होते हुऐ वापस धियाणी गांवों को भ्रमण करना था।
भानु प्रकाश नेगी