January 19, 2025

हिमवन्त कवि चन्द्र कुँवर बर्त्वाल राजकीय महाविद्यालय नागनाथ पोखरी, चमोली ने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि की हासिल

 

Himavant Kavi Chandra Kunwar Bartwal Government College Nagnath Pokhri, Chamoli achieved an important achievement in the field of solar energy.

 

कार्यालयःपोखरी में हिमवन्त कवि चन्द्र कुँवर बर्त्वाल राजकीय महाविद्यालय नागनाथ पोखरी, चमोली ने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। महाविद्यालय सौर ऊर्जा से आय के स्रोत उत्पन्न करेगा। महाविद्यालय में 40 के0बी0ए0 ऑन ग्रिड सोलर संयंत्र संयोजित हुआ है। जिससे महाविद्यालय की बिद्युत आपूर्ति, बिल शून्य होने के साथ-साथ भविष्य में ऑन ग्रिड सोलर संयंत्र से आय भी अर्जित होगी। इस सोलर संयंत्र की स्थापना से प्रदूषण में कमी आयेगी। सौर ऊर्जा उत्पादन से महाविद्यालय एक स्वच्छ और सतत् भविष्य की ओर अग्रसर होगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 संजीव कुमार जुयाल ने कहा कि महाविद्यालय में दिनांक 07.01.2025 को उरेडा गोपेश्वर इकाई तथा विद्युत विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सोलर संयंत्र का संयोजन हुआ। महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा सोलर संयंत्र के संयोजन हेतु उरेडा विभाग के परियोजना प्रबन्धक सौरभ कुमार आर्य, जे0ई0 वीना मरासी, फील्ड वर्कर सुधीर नेगी तथा विद्युत विभाग के इंचार्ज कुलदीप सिंह भण्डारी, जे0ई0 नरेन्द्र भण्डारी का आभार व्यक्त किया।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!