खुशखबरीःभरपूर मंनोरंजक गढ़वाली फीचर फिल्म “पधनी जी ” 28 अप्रैल को देहरादून में होगी रिलीज




आंचलिक फिल्मों में रूचि रखने वाले उत्तराखंडियों के लिए ये खबर खास है। दरअसल गढ़वाली फिल्मों के प्रसिद्व डायेक्टर व प्रड्यूसर अशोक चौहान की नई गढ़वाली फीचर फिल्म ‘पधनी’ 28 अप्रैल को देहरादून के सिल्वर सिटी व हाथीबड़कला स्थिति पीवीआर सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है।
डॉयरेक्टर प्रड्यूसर अशोक चौहान ने बताया की उनकी यह फिल्म मुख्य तौर पर मसाला फिल्म है जिसमें भरपूर मनोरंजन के साथ साथ समाज की कुरीतियों पर प्रहार,बेटी-पढ़ाओं बेटी बचाओं,महिला सशिक्तिकरण आदि पहलुओं को उजागर किया गया है।
फिल्म की सूटिंग पौड़ी जनपद के यमकेश्वर ब्लाक किमसार गांव में की गई है। क्योंकि किमसार ग्राम पंचायत के अर्न्तगत ग्राम प्रधान,जिला पंचायत सदस्य,क्षेत्र पंचायत सदस्य,ब्लाक प्रमुख व विधायक सभी प्रतिनिधि महिलाऐं है।
देहरादून में फिल्म “पधनी जी ” का शुबह का सो 10ः30 बजे से सिल्वर सिटी सिनेमा राजपुर रोड़ व 3ः00 बजे का सो हाथीबड़कला स्थिति पीबीआर सिनेमाघर में दिखाया जायेगा। वही 5 मई से पधनी फिल्म कोटद्वार व ऋषिकेष के सिनेमाघरों में दिखाई जायेगी।
फिल्म के मुख्य कलाकारों में प्रसिद्व हास्य कलाकार घनानंद,सत्येश्वरी भट्ट,पन्नू गुसाई,रमेश रावत,प्रसांत गंगोडिया,मिनी उनियाल,शिवानी भण्डारी,गौरव गैरौला,शिवानी भण्डारी,संजय चमोली,सोनू उनियाल,रीता भण्डारी प्रमुख है। डॉयरेक्टर व प्रड्यूसर अशोक चौहान ने सभी उत्तराखंडी सिनेमा प्रेमियों से उत्तराखंडी की संस्कृति के सरंक्षण हेतु फिल्म देखने के लिए सिनेमा हॉल तक पंहुचने की अपील की है।
-भानु प्रकाश नेगी,हिमवंत प्रदेश न्यूज, देहरादून