March 29, 2024

GGIC ब्रह्मपुरी की छात्राओं ने हिमवंत फाउंडेसन सोसायटी के कार्यालय भ्रमण के दौरान सीखा पर्यावरण संरक्षण की खास जानकारियां

देहरादून: हिमवन्त फ़ाउंडेशन सोसायटी के कार्यालय में ‘रूम टू रीड’ संस्था द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ब्रह्मपुरी देहरादून की छात्राओं का भ्रमण करवाया गया। इन छात्राओं ने यहाँ पर विभिन्न प्रकार के साबुन, मोमबत्तियाँ, जूट व कैनवास बैग व गाय के गोबर से निर्मित दिये, मूर्तियाँ इत्यादि बनते देखे।

हिमवंत फ़ाउण्डेशन सोसाइटी की अध्यक्षा संगीता थपलियाल ने छात्राओं को अपने आसपास की घटनाओं के प्रति जागरूक रहने पर जोर दिया । संस्था में पर्यावरण पर मिट्टी बचाओ जैसे आंदोलन के बारे में भी जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिये आने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा हुई।

उत्तराखण्ड की भाषा संस्कृति को बचाये रखने के लिये बच्चों को जागरूक किया गया । इस कार्यक्रम में जी.जी.आई. सी की अध्यापिका सरिता चौहान, रूम टू रीड संस्था की सोशल मोबलाइज़र मनीषा एवम् दमयंती मेहरा तथा हिमवंत फ़ाउंडेशन के सहयोगी अलोक , आशीष भट्ट, रंजिता, बृहस्पति देवी मौजूद रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!