February 13, 2025

सहकारिता तपोवन जोतिर्मठ में आम बैठक का आयोजन

   

General meeting organized in cooperative Tapovan Jotirmath

जोशीमठः तपोभूमि स्वायत्त सहकारिता तपोवन विकासखंड जोतिर्मठ की वार्षिक आम सभा का आयोजन जीआईसी तपोवन में किया गया। बैठक में 10 ग्राम संगठनो के 179 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।


वार्षिक आम सभा में मुख्य अतिथि के रूप में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर कलस्टर की अध्यक्ष नर्वदा देवी द्वारा समस्त प्रतिभागियों का स्वागत एवम् आभार व्यक्त करते हुए क्लस्टर के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में संचालित गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया गया। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम विकास अधिकारी उमेश पवांर , राणा जी , रित्विक कंपनी के डायरेक्टर राजेश डिमरी जी, हिमाउथन सोसाइटी से मैनेजर और ब्लॉक रिप स्टाफ विकेंद्र चौहान , नीरज नेगी आदि उपस्थित थे । तत्पश्यात खण्ड विकास अधिकारी सुयाल जी द्वारा समूहों की जानकारी एवम सहकारिता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई और एजीएम संबंधित जानकारी दी गई I इस आम सभा बैठक में लेखाकार अभिषेक रावत ने विगत वर्ष की आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत कलस्टर की नई कार्यकारिणी में का चुनाव भी किया जिसमें संतोषी देवी को अध्यक्ष सुनीता देवी को कोषाध्यक्ष, गंगोत्री देवी को सचिव पद के लिए सर्व सहमति से चुना गया और नई पधाधिकारियो की स्वागत पुष्प माला से पुराने पधाधिकारियो द्वारा किया गया ।नए पधाधिकारियो द्वारा पुराने पधाधिकारियो को मोमेंट और पुष्प दे कर विधाई की गई । तत्पश्चात बीएमएम काला द्वारा महिलाओ को वर्षिक आम सभा के उदेश्य एवं अपनी जिम्मेदारीयों का निर्वाहन के साथ ही रीप एवं एन आर एलम परियोजनाओं की जानकारी दी गयी। बैठक में विकेन्द्र चौहान द्वारा ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के अंर्गत संचालित समस्त गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी साझ करते हुए परियोजना से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी दी गई । कार्यक्रम में सभी ग्राम संगठनों के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा झुमेलो, लोकगीत, एवं सांस्कृतिक की शानदार प्रस्तुति दी गयी। इस आयोजन में कलस्टर कार्मिक BP विक्रम सिंह AC अभिषेक GM लक्ष्मी iprp शशि और बैंक सखी मीनाक्षी पूनम देवी अन्य सीएलएफ से कार्मिक भगत , सौरव ,दीपक आदि द्वारा सहयोग दिया गया । अंत में सीएलएफ नई अध्यक्ष संतोषी देवी द्वारा समापन किया गया ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!