गढवाल भ्रातृ मण्डल संस्था क्लेमेन्ट टाउन ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस।
देहरादूनःगढ़वाल भ्रातृ मण्डल संस्था क्लेमेन्ट टाउन ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस को धूम धाम से मनाया। बैल रोड़ स्थित गढ़ भवन में संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों ने ध्वजा रोहण किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संस्था पदाधिकारियों व संरक्षक मण्डल ने सभी सदस्यों को आजादी के जश्न की बधाई व शुभकामनायें दी। साथ ही आगामी नवम्बर माह में आयोजित होने वाले गढ़ कौथिग मेले के लिए सभी सदस्यों को एकजूट होने की बात पर जोर दिया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता दिवस की खुशी में मिष्ठान वितरण किया गया। इस दौरान सस्था के सभी पदाधिकारी, संरक्षक मण्डल,सदस्य व गणमान्य लोग मौजूद रहे।