कालाढूंगी पुलिस के हाथ लगी लाखों रूपये की विदेशी शराब


कालाडूंगी पुलिस का बड़ी सफलता हाथ गली है। जहां दो अभियुक्तों के पास से लगभग 13 से 15 लाख रूपये की शराब बरामद की गई है।उपनिरीक्षक बीरेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों अंकित कुमार पुत्र मांगेराम निवासी आनेकी रोशनाबाद व करण थापा पुत्र राजेन्द्र थापा निरंजनपुर थाना पटेल नगर देहरादून 29 पेटी शराब के साथ गिरफतार किया गया है।