समग्र शिक्षा योजना के अन्तर्गत सपनों की उड़ान कार्यक्रम आयोजित किया गया





समग्र शिक्षा के अन्तर्गत पोखरी खंड शिक्षा कार्यालय में सपनों की उड़ान कार्यक्रम आयोजित किया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत और खंड विकास अधिकारी भाष्कर चन्द्र बेवनी के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।
जिसमें राष्ट्रीय आविकाष्कार अभियान प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, सपनों की दौड़, सपनों के चित्र, निबंध लेखन, स्टाल संयोजक, लोकनृत्य कार्य क्रम की गये
खंड शिक्षा अधिकारी डा.भाष्करचन्द्र बेवनी ने कहा सपनों की उड़ान कार्यक्रम का महत्व है इन विद्यार्थी को भविष्य के लिए तैयार करना है। हमारी स्कूलों में बहुत प्रतिभाशाली बच्चे है ।
मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा प्रत्येक छात्र छात्राओं को इस प्रकार के आयोजित कार्यक्रमों
में प्रतिभाग लें चाहिए इन कार्यक्रमों से ही छात्र छात्राओं की सपनों की उड़ान बनती है। सोचने की क्षमता बढ़ती है इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ने सभी से स्वच्छता बनानें की अपील भी की।
इस दौरान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सपनों की दौड़ में प्राथमिक विद्यालय गुडम से अभय ने प्रथम, प्राथमिक विद्यालय ब्राह्मण थाला से आदर्श ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया उच्च प्राथमिक विद्यालय विशाल खाल से आदर्श ने प्रथम और ब्राह्मण थाला से प्राची ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्वरचित कविता में उच्च प्राथमिक विद्यालय वल्ली से अंकुश ने प्रथम और उच्च प्राथमिक विद्यालय सौडामंगरा
से प्रिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और खंड शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रथम द्वितीय और उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी डा. भाष्कर चन्द्र बेवनी,नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, व्यापार संघ अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह, राकेश भट्ट, चन्द्र प्रकाश कण्डारी,ताजबर राणा, बीरेंद्र सिंह नेगी,डा. बृजेन्द्र सिंह कठैत, राकेश चन्द्र, सहित तमाम शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद थी।

