January 20, 2025

फर्जी राशन कार्ड पर लगेगी रोक, अभियान शुरू

 

Fake ration cards will be banned, campaign started

 

भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजना चलाती है। सरकार की योजनाओं का लाभ देश को करोड़ों लोगों को मिलता है। इनमें से सरकार की ज्यादातर योजनाएं देश के गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए होती हैं। सरकार की ओर से नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत गरीब जरूरतमंद लोगों को कम कीमत पर राशन की सुविधा मिलती है। इसके लिए सरकार सभी लोगों को राशन कार्ड जारी करती है। लेकिन बहुत से लोग फर्जी डॉक्यूमेंट लगाकर धांधली करके राशन कार्ड बनवा लेते हैं। गैर कानूनी तरीके से लोग राशन कार्ड बनवा कर सरकार की योजनाओं का लाभ लेते हैं। राज्य में खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने फर्जी राशन कार्डों को लेकर अभियान शुरू कर दिया है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के प्रमुख सचिव एल फैनइ ने कहा जांच लगातार जारी है, सरकार का प्रयास है कि पात्र लोगों को ही इसका लाभ मिले।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!