जल निगम को जल जीवन मिशन में स्वीकृत योजनाओं को तेजी से पूर्ण करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश दिए



























District Magistrate gave instructions to Jal Nigam to rapidly complete the schemes approved under Jal Jeevan Mission.
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत संचालित कार्यो की प्रगति समीक्षा की। इस दौरान जल जीवन मिशन योजनाओं का भौतिक सत्यापन, हर घर जल सर्टिफिकेशन, जल स्त्रोतों की जियो टैगिंग को लेकर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने जल संस्थान और जल निगम को जल जीवन मिशन में स्वीकृत योजनाओं को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग को 15 दिन में किमाणा, कानलगूठ, डुमक देवरखडोरा व भुलकान पेयजल योजना के वन भूमि हस्तारण की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देेश दिए। उन्होंने पी वन में अवशेष स्कीमों की एटीआर 1 सप्ताह में पूर्ण करने के साथ ही जल निगम गोपेश्वर व जल संस्थान कर्णप्रयाग को एटीआर में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन के नोडल सुशील सैनी ने बताया कि पी वन स्कीम में सेक्शन 822 के सापेक्ष 820 एटीआर सबमिट की गयी है। हर घर जल सर्टिफिकेशन में 1113 के सापेक्ष 536 गांव हर घर जल सर्टिफाइड हो गए हैं। 980 वाटर सोर्स की जियो टैगिंग की जा चुकी है। जनपद में 99 प्रतिशत एफएचटीसी की गयी है।
इस दौरान जल निगम के अधीक्षण अभियन्ता वसीम अहमद, जल संस्थान के अधीक्ष अभियन्ता सुशील सैनी,जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता एसके श्रीवास्तव, सहायक अभियन्ता जल निगम आरएमएल गुप्ता, एसडीओ जुगल किशोर सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि मौजूद रहे।
