बर्फबारी में फंसे पर्यटकों को जिला प्रशासन ने किया रेस्क्यु
District administration rescues tourists trapped in snowfall
चमोली के ग़मशाली गांव में बर्फबारी के चलते फंसे ऋषिकेश के 4 पर्यटकों को प्रशासन की ओर से रेस्क्यू किया जा रहा है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि गमशाली में फंसे सभी पर्यटक सुरक्षित हैं। पर्यटकों को घाटी में तैनात आईटीबीपी और बीआरओ की ओर से सभी प्रकार की मदद दी जा रही है।
चारों पर्यटकों को मलारी लाया जा रहा है। जबकि उनके वाहन को सड़क मार्ग से बर्फ हटाने के बाद घाटी से निकला जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि पर्यटक पर्यटक प्रशासन को सूचना दिए बिना घाटी घूमने गए थे। उन्होंने जनपद में आने वाले पर्यटकों से उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जाने से पूर्व प्रशासन को सूचना अवश्य देने और प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी का ध्यान रखने की बात कही है।