March 29, 2024

खुशखबरीःअब अंग्रेजी भाषा के अलावा हिन्दी व अन्य भाषाओं में भी की जायेगी इंजीनियरिंग की पढाई-डॉ.सहस्रबुद्धि

देहरादून :अंग्रेजी को छोड़ हिन्दी व अन्य भाषाओं के माध्यम से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट तक की पढाई करने वाले छात्र-छात्राऐं अब इंजीनियरिंग की पढाई हिन्दी व अन्य भाषाओं में भी कर सकेंगे। यह जानकारी आईसीटीई के चेयरमैन डॉ. अनिल डी सहस्रबुद्धि ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कही। डॉ. सहस्रबुद्धि ने कहा कि हिन्दी समेत अन्य भाषाओं में पढाने वाले छात्र-छात्राएंे जब इंजीनियरिंग की पढाई में अग्रेजी भाषा को समझ नहीं पाते है। जिससे उनके परीक्षाओं में कम अंक आते है,और वह प्रतिभावान होने के बावजूद मायूस हो जाते है। लेकिन अब जल्द हिन्दी समेत अन्य भाषाओं में भी बीटेक समेत इंजीनियरिंग की पढाई हो सकेगी। जिससे हिन्दी समेत अन्य भाषाओं के छात्रा छात्राओं किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो।उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग की पढाई की भाषा बदली जायेगी जबकि टेक्नालॉजी व साइंटिफिक टर्म वही रहेगा।डॉ सहस्रबुद्धि ने कहा कि इंजीनियरिंग की पढाई के दौरान हिन्दी और अन्य भाषाओं के माध्यम से पढने वाले विद्याथियों को अंग्रेजी की अनिवार्य अतिरिक्त कक्षायें चलाई जा रही है, जिससे उनको आगे किसी समस्या का सामना न करना पडे।जापान,कोरिया,चायना फा्रंस समेत कई देश के लोग अपनी भाषा में पढाई दुनियां भर में जा रहे है तो हमारे नागरिक क्यों नही जा सकते है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!