धामी कैविनेट के फैसले,13 प्रस्तावों पर लगी मोहर


राज्य निर्वाचन आयोग की नियमावली में हुआ संशोधन।
राज्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल अब 6 साल तक रह सकेंगा।
आवास विभाग में रेरा की एफिलिएटिड अथॉरिटी में अब डिफॉल्टर होने पर होगी कार्रवाई।
नवीन चकराता टाउन शिप बनाने क़ो लेकर हुआ फैसला।
उच्च शिक्षा विभाग में कैबिनेट का बड़ा फैसला।
मेधावी बच्चों क़ो भी मिलेगी छात्रवृति।
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना हुई शुरू।