January 14, 2025

5 साल में कांग्रेस पार्षदों ने किया अभूतपूर्व कार्यः पीयूष गौड़

 

 

Congress councilors have done unprecedented work in 5 years: Piyush Gaur

ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन ने भारूवाला वार्ड के नी वर्तमान पार्षद राजेश परमार जी नी वर्तमान पार्षद मोहन गुरुग टर्नर रोड के पार्षद रमेश कुमार पीतथूवाला के पार्षद हरिप्रसाद भट्ट जी को माल्यार्पण में बुके देकर सम्मानित किया इस अवसर पर ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष गौड ने कहा कि इन सभी पार्षदों ने 5 साल में जनता के बीच में रहकर अभूतपूर्व कार्य किये जनता ने उनके कार्यों को सराहा विपक्ष में रहने के बावजूद भी क्षेत्र में निर्माण कार्य व सफाई में अव्वल रहे संगठन ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करी इस अवसर पर ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष गॉड महानगर कार्यकारी अध्यक्ष सलीम अहमद अयूब अकेला चंद्र प्रकाश व्यापार मंडल क्लेमेंट टाउन के अध्यक्ष विशन वर्मा अभिषेक परमार विनोद राय मोहम्मद अली सुदामा सिंह अजय कोटियाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!