December 13, 2024

बद्रीनाथ विधानसभा में उप चुनावों को लेकर कांग्रेस बूथ स्तर पर हुई सक्रिय,दशोली में लखपत बुटोला का जनसम्पर्क जारी

चमोलीः बद्रीनाथ विधानसभा के उप चुनाव को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी दशोली द्वारा बैठको तथा जनसंपर्क का कार्यक्रम जारी है। इस कार्यक्रम के तहत न्याय पंचायत बैरागंना के ग्राम पंचायत /बूथ -कठूड़ में पार्टी की बैठक ब्लाक अध्यक्ष गोविंद सिंह सजवांण की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस अवसर पर पार्टी के बरिष्ठ नेता प्रदेश प्रवक्ता/पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लखपत बुटोला द्वारा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जन समर्थन देने पर लोक सभा प्रत्याशी गणेश गोदियाल की तरफ से आभार व्यक्त किया गया। अपने सम्बोधन में लखपत बुटोला ने कांग्रेस संगठन की मजबूती पर जोर देने व कांग्रेस सरकार में जन सरोकारों के हुए कार्यों व कांग्रेस के युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय व हिस्सेदारी न्याय गारंटी तथा भाजपा की जनविरोधी नीतियों को बताया गया।

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में आम लोग मंहगाई, बेरोजगारी से त्रस्त हैं। बेरोजगार दर -दर की ठोकरें खा रहे हैं। अग्निवीर योजना से नौजवानों का भविष्य अधर में है। महिलाओं का उत्पीडन हो रहा है। भाजपा ने आम जनमानस का जीना दुभर कर दिया है। शिक्षित बेरोजगारों का भविष्य बर्वाद कर दिया गया उनके द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी संगठन को मजबूत करने को कहा गया तथा अपने बूथ संगठन को मजबूती देने को कहा गया तथा भाजपा की जनविरोधी नीतियों मंहगाई , बेरोजगारी, महिला उत्पीडन , अग्निवीर योजना को बूथ स्तर पर घर-घर तक ले जाने को कहा गया।


कांग्रेस के पूर्व विधायक द्वारा जनादेश का धोर अपमान कर दल बदल किया गया जिससे जनता पर चुनाव थोपा गया। इसलिए आगामी विधानसभा के उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता एवं जनमानस एकजुटता के साथ भाजपा को मुंहतोड़ जबाव देकर कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने को कहा। इस अवसर पार्टी को जीत दिलाने का संकल्प लिया गया। जनमानस का भरपूर समर्थन पार्टी को मिला है।
इस अवसर पर कई यूवा व मातृशक्ति ने पार्टी की विचारधारा में विश्वास व्यक्त कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, जिला उपाध्यक्ष/मंडल/सेक्टर अध्यक्ष भगत कनियाल,बरिष्ठ कांग्रेसी /पूर्व प्रधान कुंवर सिंह भंडारी, प्रधान बछेर हर्षवर्धन नेगी, प्रधान कठूड़ लक्ष्मण कनवासी, समाजसेवी सुनील नाथन बिष्ट, पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी डी एल टम्टा, पूर्व प्रधानाचार्य दर्शन भारती,अनुजाति ब्लाक अध्यक्ष प्रताप लाल, पूर्व शिक्षक के एल भारती, जयपाल एडवाल, पूर्व प्रधान/बूथ अध्यक्ष बद्री लाल,बिक्रम बिष्ट ने विचार रखे तथा दयाली लाल महिपाल लाल, रणजीत लाल, देवेन्द्र लाल,मनोरी,चमन, ममंद अध्यक्ष ,वार्ड मेंबर, सरपंच,सपंता देवी, कमला देवी सहित तमाम बरिष्ठ नागरिक,यूवा तथा मातृशक्ति सामिल रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!