स्व.रमेश डुंगरियाल मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज




नीती घाटी के पवन दुतिका मैदान बुरांश मलारी मे स्व़ रमेश डुंगरियाल मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2023-24 का शुभारम्भ किया गया। मैच का उद्घाटन डॉ. मान सिंह राणा पूर्व अध्यक्ष नीती माणा घाटी कल्याण समिति (रजि0) देहरादून,वर्तमान अध्यक्ष नन्दा देवी सेवा समिति द्वारा किया।
वही पुष्कर सिंह राणा जिला महामंत्री ग्राम प्रधान चमोली ने समस्त नीती माणा घाटी की ओर से कमेटी के अध्यक्ष श्सुधांशू बिष्ट,उपाध्यक्ष नितेश डुंगरियाल,सचिव भगत सिंह रावत (डुब्बा) व कोषाध्यक्ष सौरभ भण्डारी का आभार व्यक्त किया।साथ ही मैच को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाने के साथ पिच बनाने में अपने योगदान देने वाले भूपेंद्र डुंगरियाल,मान सिंह डुंगरियाल व मुकेश डुंगरियाल का आभार व्यक्त किया ।
उद्घाटन मैच के दौरान स्व. रमेश डुंगरियाल की धर्मपत्नी सरिता डुंगरियाल ग्राम प्रधान कैलाशपुर,ताई जेठूली देवी,बड़े भाई आनंद सिंह डुंगरियाल व गोविंद पुष्कर सिंह राणा जिला महामंत्री प्रधान संघ चमोली,ग्राम प्रधान मलारी मंगल सिंह राणा,जेलम प्रधान प्रतिनिधि बटन सिंह,क्षेत्र पंचायत सदस्य जेलम प्रवेंद्र भंडारी,सामाजिक कार्यकर्ता सुपिया सिंह राणा, शेर सिंह राणा कोटिया, राम सिंह राणा मलारी, महेंद्र सिंह रावत मलारी व धन सिंह घरिया पेड़ वाले गुरु जी आदि गणमान्य लोग सम्मलित थे।

