December 13, 2024

चमोलीःसुदूरवती क्षेत्र देवाल में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का चार सौ से अधिक लोगों मिला लाभ

Chamoli: More than four hundred people benefited from the free health camp organized in remote area Dewal.

 

चमोली जनपद स्थित विकासखंड देवाल के सुदूरवर्ती गांव घेस में पत्रकार अर्जुन नेगी द्वारा अपने स्वार्गीय पिता की प्रथम पुण्य तिथि पर एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन घेस गांव स्थित आर्युवेदिक चिकित्सालय में आयोजित किया गया। इस दौरान क्षेत्र के हिमनी,घेस,बलाण,पिनाउॅ समेंत विभिन्न गांव के लगभग चार सौ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही मरीजों के लिए शूगर,ईसीजी टेस्ट व दवाई का निःशुल्क वितरण भी किया गया।
इससे पूर्व कैम्प के शुभारंभ पर स्थानीय महिलाओं द्वारा डॉक्टरों की टीम का जोरदार स्वागत किया गया। वही वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन सिंह बिष्ट ने देहरादून से पधारे सभी डॉक्टरों का स्वास्थ्य सेवाओं के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर एमडी जोशी, ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर आर एस चौहान, महिला एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अंजलि नौटियाल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ जीएस रावत और आयुर्वेदिक चिकित्सालय घेस की चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष स्नेही प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस स्वास्थ्य शिविर में ग्राम प्रधान कलावती देवी, श्याम सिंह बिष्ट, सूबेदार मेजर लक्ष्मण सिंह बिष्ट, कृपाल भंडारी, रि०सूबेदार मेजर गोपाल सिंह बिष्ट, पदम राम,उपप्रधान धनसिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!