June 25, 2025

उप-चुनावःकांग्रेस प्रवक्ता लखपत बुटोला ने किया ग्राम पंचायत वल्ली,खन्नी,ब्राहमणथाला का भ्रमण,मिला अपार जनसमर्थन

 

चमोली में उपचुनाव को लेकर जनप्रतिनिधियों का भ्रमण शुरू गया है। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लखपत बुटोला ने ग्राम प्रधान वल्ली, खन्नी, थालावेंड ब्राह्मण थाला का भ्रमण किया और लोगों की समस्याएं सुनीं।इस दौरान ग्रामीणों ने पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, सम्बन्धित विभिन्न समस्याओं को उनके समक्ष रखा।
प्रदेश प्रवक्ता लखपत बुटोला ने कहा वल्ली खन्नी, ब्राह्मण थाला में पेयजल की एक विकट समस्या बनी हुई है। केन्द्र और राज्य में सरकार होने के बाद भी लोगों की पेयजल की समस्या का समाधान नहीं हो पाया रहा है। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया अगर बद्रीनाथ विधानसभा के लोग कांग्रेस पार्टी को अपना आशीर्वाद देंगे तो हम पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा पर कार्य करेंगे। उन्होंने बद्रीनाथ के निवर्तमान विधायक पर कटाक्ष करते हुए कहा विकास करना था तो इतने सालों तक क्यों नहीं किया बद्रीनाथ की जनता ने आप विश्वास किया और दो साल बाद छोड़कर लोगों के विश्वास को तोड़ा है जनता इस बार ऐसी ग़लती नही करें इस बार लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में पहले से मन बना दिया है जीत पार्टी की जरूरत होगी।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र नेगी, दीपक थपलियाल सहित तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!