March 16, 2025

अपर जिलाधिकारी चमोली ने किया बद्रीनाथ NH-7 का गौचर से चटवापीपल तक निरीक्षण

चमोली: रविवार को  अपर जिलाधिकारी चमोली के द्वारा बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग Nh-7 पर चमोली से गौचर तक यात्रा मार्ग का निरिक्षण किया गया. उनके द्वारा नंदप्रयाग, बद्रीश होटल के निकट, चटवापीपल एवं अन्य स्थानों पर सड़क मार्ग पर पड़े मलबे को तत्काल हटाने के निर्देश NHIDCLके अधिकारियो को दिए गए। साथ ही कालेश्वर के निकट 02 स्थानों पर एवं चटवा पीपल के निकट डंपिंग जोन चिन्हित किये गए एवं Nhidcl के अधिकारियो को मलबे का निस्तारण चिन्हित किये गए डंपिंग जोन मे किये जाने एवं नंदप्रयाग, चटवापीपल मे सड़क मार्ग को तत्काल ठीक करने हेतु निर्देशित किया गया,। जिससे की वाहन का आवागमन सुरक्षित एवं सुगम हो सके. बद्रीश होटल के निकट भूस्खलन से कर्णप्रयाग पेयजल लाइन को हुई छति को तत्काल ठीक करने हेतु अधिशाषी अभियंता जल सस्थान को निर्देश दिए गए एवं उक्त लाइन की बैकल्पिक ब्यवस्था तैयार करने हेतु अवगत कराया गया.
नंदप्रयाग भूस्खलन छेत्र मे UPPTCLtd के टावर को हुए नुकसान के सम्बन्ध मे उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लि0 के अधिकारियो से उक्त टावर की मरम्मत अथवा अन्य सुरक्षित स्थान पर स्थापित करने के सबंध मे दूरभाष पर वार्ता की गयी एवं पत्र प्रेषित किया गया ताकि टावर की अकस्मात संभवित छति होने से जन धन की हानि रोका जा सके. निरिक्षण के दौरान राजस्व, पेयजल, आपदा प्रबंधन एवं एनएचआईडीसीएल के अधिकारी उपस्तिथ थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!