छावनी परिषद अधिकारी से पूर्व सैनिक संधर्ष समिति क्लेमेन्ट टाउन के शिष्टमंडल ने की भेंट,समस्याओं से कराया अवगत
छावनी परिषद क्लेमेनटाउन छेत्र में निवास करने वाले पूर्व सैनिक संघर्ष समिति क्लेमेनटाउन देहरादून का शिष्टमंडल कैप्टन आलम सिंह भण्डारी के नेतृत्व में छावनी परिषद के अन्तर्गत अन्तर्गत पढ़ें विकास कार्यों की शिकायत हेतु अभी छावनी परिषद का कार्य भार संभालनी वाली अधिकारी अंकिता सिंह से मिला। जिसमें उन्होंने चिन्ता जताई
पिछले काफी सालों से छावनी परिषद भंग होने के कारण सभी विकास के कार्य ठप्प पढ़े हैं जिससे गलियों की सड़कें पर जगह गड्डे वगैरा हो रखे हैं वर्षांत में तो काफी नाजुक हालत हो गई है। नालियों और नालों की सफाई पर चिंता जताई।साथ ही लेन नं 5 में गैस गोदाम के साथ बहने वाले नाले पर चिंता जताई कि यदि सैंट पैट्रिक संस्थान के इलाके में यह स्थान चोक हो गया तो इलाके में बढ़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है। साथ नाले वगैरह पुनः मरम्मत करने की आवश्यकता है। साथ ही सभी गलियों में लाइट की व्यवस्था में व्यवधान आ रहा है। इसके साथ ही गोकुल धाम और 10 ,11 नं की गलियों में भी इसी प्रकार की व्यवस्था है। साथ ही गृह कर और जल कर भी सवाल उठाया। साथ ही सुबह का पानी जल्दी देने की मांग उठाई। सभी ने चिंता जताई कि छावनी परिषद भंग होने से सभी काम ठप्प पढ़े हैं। शिकायत करने पर यही जवाब मिलता है कि हम क्या कर सकते हैं। कुछ लोगों ने सड़कों या गलियों में अतिक्रमण भी कर लिया जिससे आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है।
शिष्टमंडल ने सर्व प्रथम अधिकारी का कार्य भार संभालने पर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी।
अधिकारी ने शिकायतें सुनेंगे पर सभी को आश्वस्त कि वे छेत्र में निरीक्षण करेंगे और सभी समस्याओं का समाधान यथाशीघ्र करवाएंगे।
इस अवसर पर कैप्टन आलम सिंह भण्डारी के साथ सुबेदार मेजर जयपाल सिंह रावत, सुबेदार मेजर डी पी बडोनी, सुबेदार भरत सिंह नेगी, कैप्टन सुरेश चंद्र बर्थवाल और नायक मनीष बर्थवाल सभी थे।