July 21, 2025

द्वितीय काला मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 का रंगारंग आगाज,रायपुर विधायक ने किया मैच का विधिवत उद्घाटन

 

देहरादून: kala’s friends and football lovers , प्रेरणा एफसी की ओर से 23 अप्रैल से 30 अप्रैल तक द्वितीय काला मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुरुआत हुई .जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ जिन्होंने फीता काटकर फुटबॉल पर किक लगा कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. पहला मैच हिमालयन FC एंड cantt fort FC के बीच में खेला गया .मैच के half टाइम में हिमालय fc ने cantt FC per 2-0 से बढ़त बना रखी ।
मैच के 18 mint मे पहले गोल रोहित ने पेनल्टी शूट में अपनी टीम को पहला गोल दाग कर 1-0 बढ़त दिलाई. फिर 28 mint मे अभिषेक द्वारा दूसरा गोल दाग कर टीम को पहले हाफ मे अजय बढ़त दिलाई. दूसरे हाफ मे Cant fc ने गोल करने के कई बार प्रयास किया पर उस पर सफल नहीं पाए .60 वे mint मे रोहित पटवार द्वारा शानदार फ्री किक मारी गई पर उतना ही शानदार बचाव cantt FC गोलकीपर द्वारा किया गया.88min मे रोहित द्वारा तीसरा गोल दाग कर. टीम को जीत सुनिश्चित करी. मैन ऑफ द मैच रोहित पटवाल रहे।.

इस मौके पर टच वुड स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर अमन सक्सैना कमेटी अध्यक्ष संजीत बंसल ऑर्गेनाइजर प्रवीण फारसी सचिव अनिल ठाकुर उपाध्यक्ष अभिषेक पंत . दिलबर सिंह बिष्ट, D. S नेगी . शिल्पा काला, पूनम नौटियाल ,संजीव डोभाल ,अजय उनियाल , मैच के अनुभवी निर्णायक रैफरी दीपक ,लखेरा,दीपक रावत, प्रशांत बिष्ट. मिलन छेत्री, एवं काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!