हिमवन्त फाउंडेसन सोसायटी संस्था का भ्रमण कर 10 विभिन्न सरकारी स्कूलों ने सीखा पर्यावरण संरक्षण व स्वरोजगार का पाठ





अजबपुर हरिद्वार बाइपास रोड स्थित
हिमवंत फ़ाउंडेशन सोसायटी में रूम टू रीड संस्था द्वारा विभिन्न सरकारी स्कूल की छात्राओं का भ्रमण करवाया जा रहा है जिसके तहत १० सरकारी स्कूल की छात्रायें संस्था में आकर विभिन्न प्रकार वस्तुओं के निर्माण प्रक्रिया के बारे में जान सके। एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम के चौथे दिन में जी०जी०आई०सी० पटेलनगर और जी०जी०आई०सी० बुल्लावाला और रानिपोखरी की 74 छात्रायें शामिल हुई ।हिमवंत फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष संगीता थपलियाल ने बताया की इस कार्यक्रम में छात्राओं को विभिन्न वस्तुओं जैसे साबुन, जूट – कैनवास के बैग निर्माण एवं प्रिंटिंग, डिज़ाइनर मोमबत्ती, गाय के गोबर से धूपबत्ती, मूर्ति, दीये इत्यादि के निर्माण प्रक्रिया के साथ साथ स्वरोज़गार की भी आधारभूत जानकारी दी जा रही है। इसी के अलावा उन्हें मंदिर के प्रतिलिपि के निर्माण की जानकारी भी दी गई ।इस कार्यक्रम में उन्हें मिट्टी बचाओ आंदोलनऔर मन्दिरों में प्रयोग होने वाली सिंगल यूज़ प्लास्टिक चुन्नी से होने वाले प्रदूषण के बारे में भी जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के सहयोगी डिजीकेदार हैंडिक्राफ़्ट के सुभाष तिवारी, प्रिंस और नीलम तथा रूम टू रीड की सोशल मोबलाइज़र परमीत कौर , बीना नेगी , अनुपमा, गीता, संगीता मौजूद रही।

