वन रैंक वन पेन्सन की विसंगतियों को लेकर क्यों फैल रही है भ्रांतियां ?





वन रैंक वन पेंसन की हॉल ही में आई संस्तुति को लेकर भूतपूर्व सैनिकों के अनेक रैंकों में कई प्रकार भ्रांतियां फैली है वही सोसल मीडिया के जरिए अनके भूतपूर्व सैनिक अपनी अपनी बातें रख रहें है। वहीं उत्तराखंड एक्स सर्विस मैन लीग के अध्यक्ष मेजर जनरल(रिर्टा.) मोहन लाल असवाल का कहना है कि, वन रैंक वन पेन्सन की संस्तुती में कई विसंगतियां नोटिस की गई है जिसे उत्तराखंड समेत लगभग सभी राज्यों के एक्स सर्विसमेन लीगों के द्वारा इण्डियन एक्स सर्विस मेन लीग को भेजी गई है। इन त्रुटियों पर जल्द केन्द्र सरकार द्वारा विचार होगा ऐसा हमारा विश्वास है।साथ ही उन्होंने कहा है कि सोसल मीडिया के जरिय जो लोग वन रैंक वन पेन्सन को लेकर अधुरी जानकारी दे रहे है उसे तत्काल रोका जाना चाहिए क्योंकि जब तक तथ्यात्मक जानकारी न हो तब तक किसी विषय पर अनावश्यक जानकारी नही दी जानी चाहिए।
आपको बता दें कि, वन रैंक वन पेन्सन जारी होने के बाद विसंगतियों को लेकर भूतपूर्व सैनिकों द्वारा बीते कई समय से नई दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर लगातार धरना प्रर्दशन किया जा रहा है।वही भूतपूर्व सैनिकों के कुछ ऑफिसर रैंकों में भी वन रैंक वन पेन्सन को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ नाराजगी चल रही है। देखने वाली बात यह होगी की भूतपूर्व सैनिक संगठनों द्वारा भेजी गई आपत्ति पर केन्द्र सरकार क्या फैसला लेती है।

