बद्रीश कॉलोनी बूथ संख्या 117 में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा *दीवार लेखन* कार्यक्रम का किया शुभारंभ ।



‘Wall Writing’ program was inaugurated by Cabinet Minister Dr. Premchand Aggarwal in the program organized at Badrish Colony booth number 117.
रायपुर विधानसभा स्थित बद्रीश कॉलोनी में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मंडल द्वारा दीवार लेखन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रतिभाग करते हुए दीवार पर कमल के पुष्प का चित्रांकन किया।
बद्रीश कॉलोनी बूथ संख्या 117 में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा *दीवार लेखन* कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें दीवारों पर ,भाजपा सरकार जिंदाबाद ,अबकी बार फिर से मोदी सरकार ,अबकी बार 400 पार, जय भाजपा विजय भाजपा, सदैव भाजपा, आदि नारों को दीवार पर लिखा गया।



डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार समाज के प्रत्येक व्यक्ति को हर सुख सुविधा पहुंचाना चाहती है, जिसका वह हकदार है। पीएम मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में एक बार फिर भाजपा सरकार की आवश्यकता हैं, ताकि जो कुछ कार्य अभी अधूरे रह गए हैं। उनको भी पूरा किया जा सके और इस सुशासन को लगातार जनता की सेवा में समर्पित रखा जा सके। डॉ अग्रवाल ने कहा कि भारतवर्ष को फिर से विकसित राष्ट्र के साथ-साथ विश्व गुरु बनाया जा सके।
इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि पूरे क्षेत्र में यह अभियान लगातार चलाया जाता रहेगा और जन जन तक *दीवार लेखन* कार्यक्रम के द्वारा भाजपा की रीती नीतियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा और उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष प्रकाश बडोनी, वरिष्ठ कार्यकर्ता मोहन चंद्र गैरोला, विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड प्रमुख विधान सिंह रावत, वरिष्ठ आंदोलनकारी रोशनी नेगी, महानगर उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, मण्डल मंत्री देवेंद्र गैरोला, मण्डल उपाध्यक्ष अमित कौशिक, राजेन्द्र भट्ट आदि उपस्थित थे।
