नरकोटा के पास निर्माणाधीन सिग्नेचर ब्रिज घ्वस्त, निर्माणाधीन कम्पनी की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल



























जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि आपदा कन्ट्रोल रूम को सूचना 4.15 पर सूचना प्राप्त हुई कि नरकोटा के पास निर्माणाधीन सिग्नेचर ब्रिज का एक हिस्सा टूट गया है। सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंची तथा घटना के सम्बंध में आर.सी.सी. कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर रूपेश मिश्रा से जानकारी प्राप्त की गई।
उन्होंने बताया कि सायं 4.15 बजे नरकोटा में निर्माणाधीन सिग्नेचर ब्रिज का रूद्रप्रयाग की ओर से एक हिस्सा टूट गया है, जिसमें उक्त समय पर कोई भी मजदूर कार्य नहीं कर रहा था तथा इस घटना में किसी भी मजदूर/कर्मचारी को किसी प्रकार से कोई हानी नहीं हुई है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि आपदा प्रबंधन टीम द्वारा भी घटना स्थल पर सर्च अभियान चलाया गया जिसमें कोई भी जन हानि नहीं हुई है।



सिग्नेचर पुल के एक हिस्से के ध्वस्त होने से अफरातफरी का माहौल बन गया। वही कार्यदायी संस्था की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने शुरू हो गये है। गनीमत रही कि जिस समय यह घटना घटी कोई मजदूर इस पर कार्य नहीं कर रहा था वरना बड़ी जनहानि भी हो सकती थी।
