January 19, 2025

समाजसेवी डॉ. फारूख ने टीबी रोगियों को एक साल के लिए गोद

 

Social worker Dr. Farooq adopted TB patients for a year.

 

डॉ फ़ारूक ने फिर से अगले एक साल के लिए सौ TB रोगियों को निक्षय मित्र बनते हुए गोद लिया तथा साथ ही साथ TB की सुपरवाईजर मनीषा क्षेत्री हेतु क्षेत्र भ्रमण हेतु एक दोपहिया वाहन , स्कूटी देने की भी घोषणा की , आज सुबह वरिष्ठ ज़िला क्षय रोग अधिकारी डॉ मनोज वर्मा के द्वारा डॉ फ़ारूक़ साहब के कार्यालय में उनसे मुलाक़ात में TB रोगियों को गोद लेने हेतु तथा महिला सुपरवाईजर मनीषा क्षेत्री द्वारा क्षेत्र भ्रमण हेतु एक स्कूटी देने का आग्रह किया गया था जिस को मानते हुए उन के द्वारा सौ TB रोगियों को एक वर्ष के लिए गोद लिया गया तथा एक स्कूटी उपलब्ध कराये जाने को सहमति दी गई , स्वास्थ्य विभाग उन के इस कार्य के लिए उन का बहुत बहुत आभार व्यक्त करता है , मौक़े पर सुपरवाईजर मनीषा क्षेत्री तथा मुकेश रावत भी उपस्थित थे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!