March 21, 2023

श्रीमहंत इंद्रेश चरण दास जी महाराज प्रथम क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में प्रिया एवं सूरज प्रकाश चैंम्पियन

 

देहरादून। एस.जी.आर.आर. विश्वविद्यालय के तत्वावधान में इंटर कॉलेज क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ब्रहमलीन श्रीमहंत इन्द्रेश चरण दास जी महाराज के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के 8 कॉलेज के 150 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
बालिका वर्ग में एग्रीकल्चर की प्रिया ने प्रथम, करिशमा ने द्वितीय एवम् मेनजमेंट की छात्रा खुशी नयाल ने तृतीय व बालक वर्ग मेंमेनजमेंट के सूरज प्रकाश ने प्रथम, समर्थ ध्यानी ने द्वितीय एवं ह्युमेनेटीस के शुभम रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ओवर ऑल टीम चौंपियनशिप बालक वर्ग में मेनजमेंट एवं बालिका वर्ग में एग्रीकल्चर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
इस अवसर पर विश्वविद्यालयक कुलपति डॉ आर.पी. सिंह, डायरेक्टर स्पोर्ट्स डॉ एम. ए. बेग एवम् विश्वविद्यालय के चीफ प्रोक्टर एवम् स्पोक्सपर्सन मनोज तिवारी मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रहे। उन्होने विजेताओं को पुस्कार वितरित किये। प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स ऑफिसर विजय नेगी की देखरेख मंे सम्पन्न हुआ ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!