श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ ने बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल से भेंट की।
Shri Badrinath – Kedarnath Temple Committee Employees Union met BKTC Chief Executive Officer Vijay Prasad Thapliyal.
कर्मचारी संघ अध्यक्ष देवी प्रसाद तिवारी ने सौंपा ज्ञापन
मुख्य कार्याधिकारी ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
देहरादून: श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ ( स्थायी) ने आज श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल से केनाल रोड देहरादून स्थित कार्यालय में भेंट की तथा मंदिर समिति कर्मचारी की मांगों समस्याओं से उन्हे अवगत कराया।
बीकेटीसी कर्मचारी संघ अध्यक्ष देवी प्रसाद तिवारी ने बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी को कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची बनवने, प्रौन्नति, सीजनल वरिष्ठता सूची बनवाने, विगत सप्ताह केदारनाथ में दिवंगत हुए कार्मिक के पाल्यों को 5 लाख रूपये कीआर्थिक सहायता दिये जाने, कर्मचारियों का विभागीय बीमा किये जाने, कर्मचारियों के ईपीएफ जमा किये जाने की सीमा 15 हजार रूपये मानदेय से अधिक रखे जाने,आकस्मिक दुर्घटना होने पर नियत धनराशि का प्रावधान किये जाने संबंधी ज्ञापन मुख्य कार्याधिकारी को सौंपा
मुख्य कार्याधिकारी ने कर्मचारी संघ की मांग पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर कर्मचारी संघ के सदस्य संजय चमोली, संजय भट्ट कुलदीप नेगी आदि मौजूद रहे।