January 14, 2025

एसजीआरआरयू के कॉलेज ऑफ नर्सिग और एनएसएस विभाग ने विश्व एड्स दिवस पर आयोजित की जागरूकता रैली

 

 

 

SGRRU’s College of Nursing and NSS department organized awareness rally on World AIDS Day.

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ नर्सिग और एन.एस.एस. विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विश्व एडस दिवस के उपलक्ष में एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस बार के विश्व एड्स दिवस का विषय था – “समुदायों को नेतृत्व करने दे” । श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के रिसेप्शन में छात्र-छात्राओं द्वारा एच.आई.वी. एड्स के प्रति सामाजिक नाटक के जरिए जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया। कार्यक्रम को सफल बनानें में छात्र-छात्राओं द्वारा बढ-चढकर हिस्सा लिया गया। इस दौरान कार्यक्रम में रजिस्ट्रार डॉ. अजय कुमार खंडूडी, डॉ. पंकज मिश्रा, पुनित ओहरी,, डॉ. जी. रामालक्ष्मी, डॉ. गीता रावत डॉ., दीपक सौम सहित अन्य फैकल्टी मौजूद रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!