November 10, 2024

सरोज बाला जैन चैरिटेबल ट्रस्ट ने आस संस्था के साथ मिलकर टीबी रोगीजनो को वितरित किया पोषाहार

Saroj Bala Jain Charitable Trust in collaboration with this organization distributed nutritional food to TB patients.

 

रायपुर अस्पताल सी एच सी में सरोज बाला जैन चैरिटेबल ट्रस्ट ने आस संस्था( एक्सन फॉर एडवांसमेंट ऑफ सोसाइटी)के साथ मिलकर टी बी रोगिजन को छटवे माह का पोषाहार वितरण किया।

पोषाहार वितरण कार्यक्रम में सी एम एस डा प्रताप सिंह रावत जी ने सरोज बाला जैन चैरिटेबल संस्था की अध्यक्ष मंजू जैन, उपाध्यक्ष नितिन जैन एव आँचल व आस संस्था का आभार व्यक्त करते हुए टीबी मुक्त अभियान को सफल बनाने में सबके योगदान की आवश्यकता पर बल दिया।

आस की सचिव हेमलता बहन ने पोषाहार के विषय में जानकारी दी और नियमित पोषाहार भोजन में लेने की आवश्यकता के विषय में बताया, साथ ही सरोज बाला जैन चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष मंजू जैन, एवं उपाध्यक्ष नितिन जैन का आभार व्यत किया
पोषाहार में विशेष सहयोगी:-

विजय कुमार जैन, पुष्पा जैन, अंजू अग्रवाल सारिका जैन निधि जैन शैफाली जैन राजीव जैन वैभव जैन आदि का रहा।
कार्यक्रम में संगीता बहुगुणा, एस टी एस बृहस्पति कोठियाल, मनीषा, डा प्रताप सिंह रावत, मंजू जैन, प्रीति, मंजू , नरेन आदि ने सहभागिता निभाई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!