January 19, 2025

सरोज बाला चौरिटेबल ने जैन धर्मशाला में आम जन को किया गन्ने,बेल,और ठण्डे शरबत का वितरण

 

 

Saroj Bala Charitable distributed sugarcane, vine and cold sherbet to the common people in Jain Dharamshala.

देहरादून शहर में गर्मी से बेहाल आम जान के लिए सरोज बाला जैन चौरिटेबल ट्रस्ट ने जैन धर्मशाला गांधी रोड पर गन्ने का जूस बेल का जूस,जलजीरा आदि का वितरण कर आम आदमी को गर्मी से राहत देने का नेक कार्य किया गया।
इस दौरान 500 से अधिक लोगों ने इस कार्यक्रम का लाभ लिया ।
इस अवसर पर सरोज वाला जैन चौरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष मंजू जैन ने कहा कि जिस तरह से इस बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है.। आम जन को गर्मी से राहत देने के लिए ट्रष्ट की ओर से गन्ने का जूस,बेल का जूस व ठन्डे पानी का वितरण कार्यक्रम पूरी गर्मी जगह जगह पर कराएगी। कार्यक्रम के दौरान राजीव जैन, ऋषभ जैन, अर्चना सिंगल,अनन्या जैन,कोमल घई,आँचल कोर, नीलम जैन, रमेश जैन, पल्लवी जैन इंद्रा जैन, नितिन जैन मोनिका जैन, संगीता जैन, रोनित जैन,तवगुण अभिजीत नीलम वर्मा सेजल नव्या व रिधम जैन आदि लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!