पोखरी कर्णप्रयाग सड़क चौड़ीकरण का मलवा सतभैयाकोट गांव के उपर गिराने पर ग्रामीणों में आक्रोश


-भानु प्रकाश नेगी,पोखरी
पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर चौड़ीकरण कार्य प्रगति पर है,डंपिंग जोन के मानक के बावजूद लोक निमार्ण विभाग द्वारा देवरखाल में मलवा सड़क से सीधे नीचे गिराया जा रहा है। जिससे ग्राम पंचायत सिनाउ (सतभैयाकोट) के ग्रामीणांे को जान व माल का खतरा पैदा हो गया है। सड़क चौड़ीकरण के मलवे को डंपिंग जोन मे न डालकर निमार्णाधीन स्थान से सीधे नीचे गिराये जाने से ग्रामीणों में भारी रोष पैदा हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि, सड़क के मलवे से उनके खेत व वन पंचायत में लगे बांज इतिआदि के पेड़ों को नुकसान पंहुचा है साथ ही राहगीरों के लिए भी जान का खतरा बना हुआ है। मलवा गिरते वक्त एक ग्रामीण ने अपनी जान भागकर बचाई है।
वही लोक निमार्ण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय सिन्हा का कहना है कि ग्रामीणों की शिकायत पर सड़क के मलवे को सिर्फ डंपिंग जोन में डालने के लिए संबधित जेई व ठेकदार को सूचित किया गया है। इस बावत ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी कमलेश मेहता से भी शिकायत की है।वही उप जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से इस समस्या के संबध में बात करने को कहा है।
आपको बता दे कि, बीते कई दिनों से पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग चौड़ीकरण का कार्य जारी है सड़क से मलवा देर से उठने के कारण और उचित डंपिंग जोन न होने के कारण गंभीर रोगियों को अस्पताल पंहुचाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।