कर्णप्रयाग तहसील के ग्वाड़ गांव निवासी कुसुम का 5 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग,परिजन परेसान


चमोली जनपद के कर्णप्रयाग तहसील ग्वाड़ गांव की 32 वर्षीय महिला कुशुम पत्नी मुकेश सिंह बिना बताये घर से कही चले गई। 9 नवंम्बर से अभी तक अपने घर वापस नहीं पंहुची है। परिजनों ने बताया किया कुशुम की गुमसुदा की रिपोर्ट कोतवाली कर्णप्रयाग में दर्ज की गई है। कर्णप्रयाग पुलिस महिला की तलास में लगी हुई है लेकिन महिला का अभी तक कोई सुराग नही मिल पा रहा है सूत्रों से मिली खबर के अनुसार धारी देवी में मिला को सीसीटी कैमरे में अकेले देखा गया है लेकिन उसके बाद महिला का कही पता नहीं चल पा रहा है।
गुमशुदा कुसुम के परिजनों का ने आम जनता से अपील की है कि यदि कुसुम का कही पता चल जाय तो वह इस फोन नम्बर 8126019265 पर सम्पर्क करें। कुसुम का पता बताने वाले व्यक्ति को उचित पुरस्कार दिया जायेगा।