March 17, 2025

थराली मुख्य बाजार में कांग्रेस पार्टी और व्यापार संघ ने मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल की शवयात्रा निकालकर पुतला किया दहन ।

In Tharali main market, Congress party and trade union took out the funeral procession of Minister Premchandra Aggarwal and burnt his effigy.

विधानसभा  सत्र के दौरान सदन के अंदर प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा पहाड़वासियों को अपशब्द कहने के विरोध में आज शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी थराली ने अध्यक्ष विनोद रावत के नेतृत्व में थराली मुख्य बाजार में मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का पुतला दहन किया।

विनोद रावत का कहना है कि सदन में पहाड़ के लोगों को इस प्रकार से अपशब्द कहना दुर्भाग्य की बात है, पहाड़वासियों ने प्रेमचंद्र अग्रवाल को मंत्री बनाया हैं, इसलिए आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, नगर कांग्रेस कमेटी और व्यापार संघ ने थराली मुख्य बाजार में प्रेमचंद्र अग्रवाल की शवयात्रा निकालकर पुतला दहन किया।

व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत का कहना है कि मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने जिस प्रकार से भरे सदन में पहाड़वासियों को गाली दी है और पहाड़वासियों को अपमानित किया है, हम प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से निवेदन करते हैं कि यदि आप वास्तव में धाकड़ धामी है तो प्रेमचंद्र अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से मंत्री पद से निष्कासित किया जाए।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद रावत, उपाध्यक्ष विनोद चंदोला, व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत, कमलेश देवराड़ी, प्रमोद बिष्ट, नौशाद, समीर सिद्धिकी,कुंदन बिष्ट, प्रेम कुमार, संदीप रावत, मनोज रावत, सुनील देवराड़ी, दर्शन सिंह, उमेश पुरोहित, अंकित शाह, इब्राहिम आदि लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!