हंस फांउडेशन के संस्थापक संत श्री भोले जी महाराज व माताश्री मंगला जी के सौजन्य से द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल सतपुली द्वारा 1 जून 2024 को
नगर पालिका सभागार गौचर (निकट पटवारी चौकी )में एक निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जायेगा। हंस फाउंडेसन जनरल अस्पताल के कॉडिनेटर दीपक गुसाई ने बताया कि नेत्र शिविर का आयोजन शुबह 10 बजे से एक बजे दिन तक आयोजित होगा। इस दौरान निःशुल्क आवश्यक दवाये व नजर के चश्में का भी वितरण किया जायेगा। जिन मरीजों की ऑखों में मोतियाबिन्द की शिकायत पाई जायेगी उनका सतपुली अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जायेगा। मरीजो के लिए आने जाने व अस्पताल में खाने की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जायेगी।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें
भानु प्रकाश नेगी पत्रकार व समाजसेवी(हिमवंत प्रदेश न्यूज) 9634381535