गढ़वाल भ्रातृ मण्डल संस्था क्लेमेन्ट-टाउन कार्यकारणी की अन्तिम बैठक सम्पन्न



























-आगमी 28 अप्रैल को होगा नई कार्यकार्यणी का गठन
-अध्यक्ष व महासचिव ने जताया सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार
-आगामी आम बैठक में सभी सदस्यों से की उपस्थिति की अपील
देहरादून: गढ़वाल भ्रातृ मण्डल संस्था क्लेमेंन्ट टाउन द्वारा बेल रोड़ स्थित गढ़भवन में वर्तमान कार्यकारणी की अन्तिम बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अध्यक्ष सुन्दर लाल सेमवाल व महासचिव जयपाल सिंह रावत ने उपस्थित समस्त कार्यकारणी व संस्था के सभी सदस्यों का सफल कार्यकाल के सहयोग के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने संस्था के द्वारा समाजसेवा के लिए व संस्था की प्रगति पर खुशी जाहिर की और संस्था के सभी सदस्यों से तनम न धन से आगे बढ़ाने की अपील की।



कार्यकारणी द्वारा आगामी 28 अप्रैल को आम बैठक के साथ साथ नई कार्यकारणी के गठन का भी निर्णय लिया गया। महासचिव ने सभी पदाधिकारियों व संस्था के सदस्यों से 28 अप्रैल को सुबह 10 बजे आयोजित बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने की अपील की है।
बैठक के दौरान,अध्यक्ष सुन्दरलाल सेमवाल,महासचिव जयपाल रावत,कोषाध्यक्ष वी पी बर्थवाल प्रसाद,सचिव दीपक नेगी,सचिव उमराव सिंह गुसाई,संरक्षक कर्नल एच एम बर्थवाल,पूर्व महासचिव आर एस रावत,पूर्व अध्यक्ष रधुनंदन सिंह रावत,प्रेस सचिव कैप्टेन आलम सिंह भण्डारी, उपाध्यक्ष सुबेदार मे बादर सिंह रावत,पूर्व सांस्कृतिक सचिव विश्वभास्कर मैन्दोला, संगठन मंत्री दुर्गा बडोनी,सुषमा सजवाण समेत समस्त कार्यकारणी मौजूद रही।
-भानु प्रकाश नेगी,हिमवंत प्रदेश न्यूज, देहरादून
