चौण्डी में हंस फाउंडेशन द्वारा नेत्र शिविर का किया गया आयोजन, 80 नेत्र रोगियों की आंखों की गई जांच।
ग्राम पंचायत चौण्डी में द हंस फाउंडेशन सतपुली के द्वारा नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें चौण्डी मज्याणी,रौता,सैरा मालकोटी,सिमलासू सहित विभिन्न गांवों के 80 लोगों ने आंखों की जांच की गई और निशुल्क दवाइयां एवं जरूरतमंदों को चश्मा दिया गया।
वहीं नेत्र विशेषज्ञ प्रशांत जुगरान ने कहा ग्राम पंचायत चौण्डी में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 80 लोगों की आंखों की जांच की गई और 10 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया उन्हें सर्जरी के लिए हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली ले जाया जाएगा।
इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर दीपक गुसाई ,रविंद्र सिंह नेगी सामाजिक कार्यकर्ता भानु प्रकाश नेगी,अरूण रावत,जिला पंचायत सदस्य अनूप चंद रौतियाल,शरत बुटोला,के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया।