September 15, 2024

नगर क्षेत्र की 16 सूत्रीय मांगो को लेकर कांग्रेस का प्रर्दशन चौथे दिन भी जारी

गौचरः16 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में क्रमिक धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा। प्रर्दशन कारियों का कहना है कि जब तक उनकी 16 सूत्रीय मांगों पर राज्य सरकार का सकारात्मक रूख सामने नहीं आया तब तक धरना व प्रर्दशन जारी रहेगा। प्रर्दशन कारियों ने निर्णय लिया है कि धरना स्थल पर प्रर्दशन जारी रखते हुए बार्डो का भ्रमण कर जनता से सहयोग की अपील करंेगे। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला के माध्यम से भी 16 सूत्रीय मांगो के मुद्दे उठाने का प्रयास किया जायेगा।
क्रमिक धरना प्रर्दशन कारियों में कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी मण्डल अध्यक्ष जगदीश कनवासी, नगर महामंत्री महाबीर नेगी,जिला महामंत्री अजय किशोर भण्डारी जिला उपाध्यक्ष एम एल टमटा ,जिला उपाध्यक्ष अर्जुन नेगी ,शिव लाल भारती युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मनीष कोहली,लक्षमण पटवाल, बच्ची लाल शिवलाल भारती,एस सी प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष एम एल राज,पूर्व सभासद ताजबर कनवासी गजपाल नेगी, सुबेदार जीत सिंह बिष्ट,कैप्टन प्रताप सिंह खत्री , देबी प्रसाद नगेन्द्र बिनोद कुमार,पूरण नेगी,सुरेन्द्र शाह,बिजयराज, जिला महामंत्री हरीश नयाल, नेगी,सूरसिह नेगी, सुरेन्द्र शाह,अंकित कण्डारी, सूबेदार राजेन्द्र नेगी,पुष्कर लाल ,दीपक,किसन लाल मौजूद रहे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!