March 16, 2025

चोपड़ा रूद्रप्रयाग में हंस फाउंडेशन का निःशुल्क नेत्र शिविर 18 जुलाई को होगा आयोजित

रूद्रप्रयाग (चोपडा) हंस फाउंडेसन के संस्थापक संत श्री भोले जी महाराज व करूणामयी माता श्री मंगला जी सौजन्य से द हंस फाउंडेसन जनरल अस्पताल सतपुली द्वारा आगामी 18जुलाई को शुबह 10 बजे से 1 बजे तक राजकीय प्राथमिक विद्याल चोपड़ा रूद्रप्रयाग में एक निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जायेगा।
इस नेेत्र शिविर में मरीजों को नजर के चश्मे,व दवाईयां निःशुल्क वितरित की जायेगी। साथ ही जांच के दौरान जिन मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई जायेगी उन्हें सतपुली स्थित अस्पताल ले जाकर निःशुल्क आपरेशन किया जायेगा।
मरीजों को लाने व ले जाने की सुविधा हंस फाउंडेसन की ओर से निःशुल्क रहेगी।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें।
भानु प्रकाश नेगी समाजसेवी व पत्रकार 9634381535
8057419126 उप प्रधान बिनोद सामाजिक कार्यकर्ता
7455042024 दीपक गुसाईं हंस फाउंडेशन सतपुली पौड़ी

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!