April 18, 2024

स्कूल प्रशासन की बदतमीजी खिलाफ बजरंग दल ने खंड शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन

The altis international school के द्वारा ईद से पूर्व नाट्य रूपांतरण के जरिए हिंदू बच्चों को नमाज पढ़ने जैसा मंचन कराने पर कुछ अभिभावकों के द्वारा बच्चों को विद्यालय से निकालकर उनकी फीस वापस देने पर स्कूल प्रशासन ने विरोध और बदतमीजी की जिसको लेकर आज
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन और खंड शिक्षा अधिकारी को इस बाबत ज्ञापन दिया कि आखिर यह किस प्रकार का चलन है विद्यालय में किताबें ही धर्म होती है लेकिन हिंदू बच्चों के ऊपर इस्लामिक मानसिकता थोपने का प्रयास क्यों किया जा रहा है
और इसमें सख्त कार्रवाई करने को लेकर बजरंग दल के जिला सह संयोजक शेखर बंसल जी के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया
एवं महानगर देहरादून में बजरंग दल प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा के द्वारा उक्त विषय को डी जी एजुकेशन वंशीधर तिवारी जी तक पहुंचाया गया और मामले की गंभीरता को समझते हुए इसमें भी जांच हेतु निवेदन किया गया बजरंग दल के द्वारा हवाओं ने कि प्रदेश में जिस प्रकार से इस्लामी गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं कहीं ना कहीं संबंधित महकमो की निष्क्रियता है
जहां शिक्षा नीति को धत्ता बताकर ऐसे कार्य हो रहे हैं शिक्षा विभाग की विभागीय कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है
अगले चरण में बजरंग दल का डेलिगेशन सीधे प्रदेश मुख्यमंत्री से इस संदर्भ में वार्तालाप कर प्रदेश की ऐसी निरंकुश गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए निवेदन करेगा

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!