December 2, 2025

गोर्खा मिलिट्री इंटर कॉलेज मनाएगा 100 वर्ष की गौरवशाली यात्रा — दो दिवसीय शताब्दी समारोह 15–16 नवम्बर को

देहरादून।
गोर्खा मिलिट्री इंटर कॉलेज की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कर्नल डी.बी. थापा एवं प्रधानाचार्या दीपाली जुगरान ने प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी दी कि विद्यालय अपनी स्थापना की शताब्दी वर्षगांठ 15 एवं 16 नवम्बर 2025 को बड़े धूमधाम से मनाने जा रहा है।

विद्यालय की स्थापना वर्ष 1925 में हुई थी और यह संस्थान आरंभ से ही शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। इस प्रतिष्ठित संस्थान से अनेक प्रख्यात पूर्व छात्र शिक्षा प्राप्त कर देश-विदेश में नाम कमा चुके हैं — जिनमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मेजर दुर्गा मल्ल, महावीर चक्र विजेता शहीद राइफलमैन जसवंत सिंह रावत, अर्जुन पुरस्कार विजेता पदम बहादुर मल्ल, तथा अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर श्याम थापा प्रमुख हैं।

विद्यालय के 100 वर्षों की गौरवशाली यात्रा के उपलक्ष्य में आयोजित इस समारोह में पूर्व छात्रों एवं शिक्षकों के योगदान का स्मरण एवं सम्मान किया जाएगा।समारोह की तिथियाँ एवं विशिष्ट अतिथि

15 नवम्बर 2025

मुख्य अतिथि: मेजर जनरल एम.पी.एस. गिल

विशिष्ट अतिथि: ले. जनरल राम सिंह

मुख्य अतिथि: मा. मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखण्ड सरकार

विशिष्ट अतिथि: मा. सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह (टिहरी लोकसभा)

 

कार्यक्रम के विशेष आकर्षण

1️⃣ कॉलेज के योगदान पर प्रदर्शनी
2️⃣ बॉक्सिंग मैच
3️⃣ सांस्कृतिक कार्यक्रम
4️⃣ पूर्व छात्रों का सम्मान समारोह

 

प्रेस वार्ता में आयोजन समिति के अध्यक्ष कर्नल डी.बी. थापा,  एल.बी. गुरुंग (अधिवक्ता), ब्रिगेडियर पी.एस. गुरुंग, प्रधानाचार्या  दीपाली जुगरान, पूर्व प्रधानाचार्य  जे.पी. जगूड़ी, कर्नल सी.बी. थापा,  जितेन्द्र खत्री, तथा मीडिया प्रभारी प्रभा शाह उपस्थित रहे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!