July 21, 2025

माता श्री राजरोश्वरी जंयती,5 व 6 अप्रैल को जनकल्याण सत्संग समारोह का दिल्ली में भव्य आयोजन

हंस फाउंडेसन की प्रेरणास्रोत माताश्री राजराजेश्वरी जयंती मातृशक्ति दिवस के उपलक्ष्य में श्री हंसलोक आश्रम,भाटी माइन्स रोड छतरपुर,नई दिल्ली-74 में आगामी 5 व 6 अप्रैल को जनकल्याण सत्संग-प्रवचन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में संत भोले जी महाराज,माता श्री मंगला जी एवं महात्मागण सत्संग-प्रवचन करेंगे।कार्यक्रम उपरोक्त तिथि को 6 से 9 बजे शांयकाल में  आयोजित किया जायेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सत्संग-प्रवचन कार्यक्रम इच्छुक भक्तजन अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते है।अधिक जानकारी के लिए8800291788, ।। 8800291288 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!