February 10, 2025

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर युवा कल्याण ने दौड़ प्रतियोगिता का किया आयोजन।

   

 

 

चमोली जिले के पोखरी मिनी स्टेडियम में  युवा कल्याण ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर 100 मीटर और 800 मी का दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी पन्नालाल और व्यापार संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र राणा एवं प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र राणा के द्वारा उद्घाटन किया गया ।


मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी एवं व्यापार संघ की अध्यक्ष वीरेंद्र राणा ने कहा युवा कल्याण के द्वारा मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर जो दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह सराहनीय है इस प्रकार के आयोजनों से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है।
इस दौरान 100 मीटर बालक वर्ग में ऋषभ ने प्रथम शाहिल ने द्वितीय और सूरज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 100 मीटर बालिका वर्ग में सानिया ने प्रथम शिल्पा ने द्वितीय और आंचल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग 800 मीटर में नितिन ने प्रथम कार्तिक ने द्वितीय और सुमित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में ममता ने प्रथम आयुषी ने द्वितीय और मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को खंड विकास अधिकारी पन्नालाल मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी व्यापार संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र राणा प्रधान संघ की ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र राणा ने मेडल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर युवा कल्याण अधिकारी दीपक विष्ट ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी, खंड विकास अधिकारी पन्नालाल, सहायक खंड विकास अधिकारी कमल आर्य, व्यापार संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र राणा, प्रधान संघ की ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र राणा सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!