युवा एथलीट ऋषभ मिंगवाल का इंडोनेशिया विश्व चैम्पियनशिप के लिए हुआ चयन,सहयोग की करी अपील





उत्तराखंड रूद्रप्रयाग कोठगी गांव के युवा एथलीट ऋषभ मिंगवाल ने एक बार फिर से चमोली जनपद का नाम रोशन किया है।
दरअसल उत्तराखंड पेंटाथलोंन संगठन द्वारा बीते समय राज्य स्तरीय पेंटाथलोंन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमे ऋषभ मिंगवाल ने प्रतिभाग लिया और उनका चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है।
8 सितंबर से पुणे में होने वाली 12जी राष्ट्रीय पेंटाथलोंन प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया।युवा धावक ऋषभ मिंगवाल ने और फिर से वहां अपने देश के लिए सिल्वर मेडल जीता। और अब उनका इंडोनेशिया में 2 नवंबर से होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है।
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी ऋषभ मिगंवाल अपनी मेहनत व लगन के दम पर दौड़ की कई प्रतियोगितायें जीतकर युवाओं के प्रेरणास्रोत बन चुके है। ऋषभ मिंगवाल का कहना है कि इंडोनशिया में होने वाली वाली विश्व चैमपियनशिप प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। उन्होनें कहा कि उन्हें इस वक्त सभी लोगों से सहयोग की आवश्यकता है। जिससे वह इस प्रतियोगिता को जीतकर अपने देश प्रदेश व जनपद का नाम रोशन कर सके।

