पोखरी:राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर छात्र छात्राओं एवं प्राध्यापकों को मताधिकार की दिलाई गई शपथ




राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ चमोली में “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों द्वारा लक्ष्य गीत गाकर किया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. एन.के. चमोला, ने मतदान के महत्व पर विस्तार पूर्वक अपने विचार प्रकट किए।छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों को मताधिकार के बारे में शपथ दिलाई गई।
डॉ सुमन लता, सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान ने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए मतदान करना आवश्यक है। डा. राजेश भट्ट सहायक प्राध्यापक भूगोल, ने युवा मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान कंचन सती बी.ए. प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान कु. चेष्टा बी.ए. द्वितीय वर्ष तथा तृतीय स्थान दीपा बी.ए. द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ सुमन लता तथा डॉ प्रियंका भट्ट रहे।
कार्यक्रम में डॉ. आरती रावत, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए समस्त स्वयंसेवकों, महाविद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता हेतु शपथ दिलाई। इस अवसर पर एन.एस.एस. के स्वयंसेवी महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अंजना, डॉ सुनीता मेहता, डॉ सोनी, डॉ प्रवीण मैठाणी, डॉ. आयुष तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी श्री विक्रम कंडारी, सीमा बिष्ट, शालिनी, सतीश चमोला, विजयपाल, दीपक रावत, गुलशन कुमार उपस्थित रहे।