पोखरी हरिशंकर मोटर मार्ग पर यातायात बहाल को लेकर ग्रामीणों ने PWD से तहसील तक किया प्रर्दशन




पोखरी हशंकर मोटर मार्ग पर यातायात शुरू करने को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को लोक निर्माण विभाग से तहसील तक जुलूस प्रदर्शन किया ठेकेदार और लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण पोखरी वल्ली हरिशंकर मोटर मार्ग पर 8 महीनों से यातायात बंद क्षेत्रीय ग्रामीणों में आक्रोश है ।लोक निर्माण विभाग कार्यालय का घेराव कर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर की सड़क मार्ग को शीघ्र यातायात के लिये खोलने की मांग।
चौड़ी ,सिमलासू मजयाणी , हरिशंकर गनियाला सहित तमाम क्षेत्रीय ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा पोखरी वल्ली हरिशंकर मोटर मार्ग पर विगत आठ महीनों से चौड़ीकरण और डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है।
वही क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्पा चौधरी ने कहा क्षेत्रीय ग्रामीणों को तहसील मुख्यालय पोखरी आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वे उडामाडा होते हुये तहसील मुख्यालय पोखरी की आवाजाही कर रहे है ।
जिस वजह से उन्हें ,40 कि मी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है , जिससे उनका अधिक समय और पैसा दोनों वर्वाद हो रहा है बीमार बुजुर्गों बच्चों महिलाओं को सीएचसी पोखरी लाने लेजाने में ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय प्रसाद सिन्हा का कहना है कि ठेकेदार को शीघ्र कार्य पूरा करने के लिये निर्देशित कर दिया गया है मोटर मार्ग पर शीघ्र यातायात बहाल कर दिया जायेगा ।
प्रदर्शन कारियो में क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्पा चौधरी,भरत चौधरी,हरेन्द्र सिंह गुड्डी देवी पुष्पा देवी मुन्नी देवी पूनम देवी बीना देवी संदीप सिंह भगत सिंह शरद बुटोला सहित तमाम क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद थे ।