उत्तरकाशी। राजकीय इंटर कॉलेज जोगथ में आज से तीन दिवसीय खेल महाकुंभ शुरू हुआ।









उत्तरकाशी। राज्य सरकार के निर्देश पर आयोजित यह खेल महाकुंभ न्याय पंचायत खालसी स्तर पर आयोजित हो रहा है। तीन दिवसीय खेल महाकुंभ आज 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलेगा। खेल महाकुंभ के उद्घाटन मुख्य अतिथि राजेश रावत ग्राम प्रधान जोगथ मल्ला, विशिष्ट अतिथि संतोष जगूड़ी ग्राम प्रधान जोगथ मल्ला ने किया।


आज के खेल दिवस में अंडर 17 ( सीनियर वर्ग) में 800 मीटर बालक वर्ग दौड़ में विकास राईका खालसी प्रथम स्थान, 800 मीटर बालिका वर्ग रीना राइका दिचलि प्रथम स्थान। 400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग ने प्रथम स्थान आकाश राइका खालसी, बालिका वर्ग 400 मीटर में सानिया प्रथम स्थान जूनियर हाईस्कूल खालसी रहे। खेल महाकुंभ में राजकीय इंटर कालेज जोगथ सहित राजकीय इंटर कॉलेज खालसी, राजकीय इंटर कॉलेज दिचलि, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़वाल गाढ़, उच्च प्रथमिक विद्यालय जोगथ मल्ला, प्राथमिक विद्यालय जोगथ तल्ला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मणि सहित समस्त खालसी न्याय पंचायत के स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया जा रहा।
इस खेल महाकुंभ में जूनियर वर्ग अंडर 14 और सीनियर वर्ग अंडर 17 में कब्बड्डी, खो खो, वॉलीवाल, दौड़, लम्बीकूद, ऊँचीकूद, गोला फेंक, भाला फेंक आयोजित किया जा रहा है। खेल महाकुंभ के उद्घाटन मुख्य अतिथि राजेश रावत ग्राम प्रधान जोगथ मल्ला, विशिष्ट अतिथि संतोष जगूड़ी ग्राम प्रधान जोगथ मल्ला रहे। खेल महाकुम्भ के आयोजन के दौरान स्कूल के शिक्षकों में अरूण असवाल,सुरेंद्र सिंह रावत पुष्पेंद्र शर्मा, सुधांशु भट्ट, दौलत जगूड़ी अरूण बिष्ट,सन्दीप पंवार, राजवीर नेगी, अम्बरीष जगूड़ी, रजनी , अंजलि, पुष्पा, सरिता नेहा, बृजपाल सहित अन्य स्कूलों के शिक्षक भी प्रभारी के तौर पर उपस्थित रहे।